Madhya Pradesh

उज्जैनः महाकालेश्वर मंदिर परिसर में मोबाइल उपयोग प्रतिबंधित

श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में मोबाइल उपयोग प्रतिबंधित

उज्जैन, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में सुरक्षा व अन्य कारणों से मन्दिर परिसर में मोबाइल ले जाना, उपयोग करना प्रतिबन्धित किया गया है। प्रशासक प्रथम कौशिक ने गुरुवार को बताया कि मंदिर परिसर में धार्मिक परंपरा, शुचिता व पवित्रता के चलते न सिर्फ उपयोग बल्कि मोबाइल रखे जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। मोबाइल के द्वारा नंदिहाल, गर्भगृह, दर्शन के समय फोटो लेने व वीडियो आदि बनाने से न सिर्फ अन्य यात्रीगण परेशान होते हैं अपितु दर्शन पंक्ति में अनावश्यक रूककर सभी को विलंब भी होता है।

दर्शनार्थियों के मोबाइल आदि सुरक्षित रखने हेतु मन्दिर के प्रवेश द्वार मानसरोवर भवन, बडा गणपति रोड द्वार क्रमांक 04 , अवंतिका द्वार क्रमांक 01 पर लॉकर की व्यवस्था है जिसमे श्रद्धालु सुविधापूर्वक मोबाइल रख कर रसीद प्राप्त करेंगे व दर्शन पश्चात रसीद जमाकर मोबाइल वापस प्राप्त कर सकते है।

अतःपरिसर में मोबाईल का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। उपयोग करते पाए जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top