
नई दिल्ली, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनज़र एआईएमआईएम के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने देश के मुसलमानों से एक विशेष अपील की है। उन्होंने कहा है कि शुक्रवार को नमाज़-ए-जुम्मा अदा करने वाले अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर जाएं।
एक एक्स पोस्ट में ओवैसी ने कहा कि इससे एक स्पष्ट संदेश दिया जा सकेगा कि भारतीय मुसलमान विदेशी ताक़तों को देश की शांति और एकता को नुकसान नहीं पहुंचाने देंगे।
ओवैसी ने कहा, “इस हमले की वजह से कुछ शर-पसंद ताक़तों को हमारे कश्मीरी भाइयों को निशाना बनाने का मौक़ा मिल गया है। मैं तमाम भारतीयों से अपील करता हूँ कि वो दुश्मनों की इस चाल में न फँसें। हम सबको मिलकर देश की एकता और भाईचारे को मजबूत करना है।”
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
