
चंडीगढ़, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ अभियान चलाकर गुरुवार को राज्य के अमृतसर व तरनतारन जिलों के पाकिस्तान सीमा से सटे गांवों से दो पाकिस्तानी ड्रोन, पिस्तौल व हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ प्रवक्ता ने गुरुवार शाम को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर अमृतसर और तरनतारन के सीमावर्ती गांवों से 2 डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन, 01 पिस्तौल और मैगजीन तथा 550 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि अमृतसर जिले के गांव दाओके के पास एक अभियान में पिस्तौल और मैगजीन के साथ एक ड्रोन बरामद किया गया। तरनतारन के गांव वान के पास एक अन्य अभियान में हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया। बाद में बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के गांव रत्तनखुर्द के पास एक और ड्रोन बरामद किया। यह अभियान बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने मिलकर चलाया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
