Madhya Pradesh

प्रदेश में 63 ठेकेदारों को टर्मिनेट किया है, बालाघाट में भी ऐसी कार्यवाही करने में देरी न करें: पीएचई मंत्री

विभागीय कार्यों की समीक्षा

– 15 मई तक योजना में शेष रहे 13149 नल कनेक्शन पूर्ण करना विभाग का लक्ष्यः संपतिया उइके

बालाघाट, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री संपतिया उइके ने गुरुवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में नल जल योजना में लापरवाही करने वाले 63 ठेकेदारों को टर्मिनेट किया जा चुका है। अगर बालाघाट में भी नल जल योजना के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है तो सूची दें, उन पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बालाघाट में हुए नलजल योजना के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि जल जल योजनान्तर्गत अब जितने भी शेष नल कनेक्शन रहें है। सभी का कार्य 15 मई तक हर हाल में पूरा किया जाए। यदि कहीं समस्या है तो पूर्व से अवगत कराएं। विभाग के सभी एसडीओ ने मंत्री संपतिया उइके को आश्वस्त किया है कि 13149 कनेक्शन पूरे कर दिए जाएंगे। इस मामले में मंत्री उइके ने कलेक्टर से कहा कि पीएचई विभाग के अलावा सर्व शिक्षा अभियान के उपयंत्रियों को भी इस कार्य में लगाया जा सकता है। समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए विभाग को जिन क्षेत्रों में उपयंत्रियों की आवश्यकता है, अपनी मांग बता दें।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री उइके उइके ने बालाघाट में भटेरा और देवसर्रा जल समूह योजना में जल उपलब्धता के सम्बंध में भी जानकारी ली। पीएचई कार्यपालन यंत्री बीएल उइके द्वारा बताया गया कि लांजी के बोदलझोला में मशीन भारी व बड़ी होने से पहुँच नहीं पा रहीं है। इस मामले में मंत्री उइके ने निर्देश दिए है कि मशीन नहीं जा पा रही है तो पानी लिफ्ट कर गांव तक पहुचाएं।

19 गांवों की जल समूह योजना की कम्पलीट जानकारी केबिनेट मीटिंग से पहले प्रस्तुत करने के निर्देश

मंत्री उइके ने बैठक में बालाघाट नगर से लगे 19 गांवों की भटेरा जल समूह योजना के सम्बंध में जानकारी ली। विभागीय अधिकारी हेमंत जिंदवानी ने बताया कि 7 वर्ष पुरानी योजना है जिसका संधारण कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में पंचायतों द्वारा नाली निर्माण का कार्य किया गया है। इस कारण कई स्थानों पर पाईप की टूटफूट हुई है। इस कारण पेयजल आपूर्ति बाधित हुआ है। मंत्री उइके ने निर्देश दिए कि एक लाख नागरिकों के पेयजल के लिए योजना बनी है। इसकी पूरी जानकारी केबिनेट मीटिंग प्रारम्भ होने से पहले प्रस्तुत करें।

273 रिवाइज योजनाओ में गुणवत्ता सुनिश्चित करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता

बैठक के दौरान पीएचई मंत्री उइके ने बताया कि जल्द ही 273 योजनाओं में रिवाइज करने की अनुमति मिलने वाली है। इस सम्बंध में मंत्री श्रीमती उइके ने निर्देश दिए हैं कि अब इन रिवाइज योजनाओं में न तो लापरवाही बरतें और न ही देरी हो। साथ ही गुणवत्ता के मामले में सबसे अच्छी योजनाएं ये ही हो। विभाग के लिए बड़ा चुनौतिपूर्ण वाला कार्य है। इसकी गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता में होनी ही चाहिए।

जल गंगा संवर्धन अभियान विभाग का अपना अभियान

नल जल योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री उइके ने कहा कि जल की उपलब्धता के मामले में मप्र शासन द्वारा 90 दिवसीय अभियान प्रारंभ किया है। यह अभियान विभाग का अपना अभियान है। इस अभियान में विभाग सक्रियता के साथ सहभागी रहें।

जिले में नल जल योजनाओं की स्थिति

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले ने 1051 स्वीकृत योजनाएं है। इसमें 444 रेट्रोफिटिंग व 608 नवीन स्वीकृत योजनाएं हैं इनमें से 532 योजनाएं पूर्ण हुई है। वर्तमान में 354377 कार्यरत घरेलू नल कनेक्शन है। अब तक विभाग द्वारा 385 योजनाओं के माध्यम से जल उपलब्ध कराना प्रमाणित किया जा चुका है। वहीं जिले में 354481 घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किये गए हैं। शेष 13766 घरेलू नल कनेक्शन करने का लक्ष्य 15 मई दिया गया है। बैठक के दौरान लांजी विधायक राजकुमार कार्रहे, वारासिवनी विधायक विक्की पटेल, नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर, पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे व अधिकारियों में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी एसडीओ व उपयंत्री तथा जल निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top