
मुरादाबाद, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । यात्रियों की सुविधा के लिए मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली आनंदविहार-सहरसा-आनंदविहार स्पेशल एक्सप्रेस अब दो जुलाई तक चलेगी।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि आनंदविहार से सहरसा के बीच मुरादाबाद होकर चल रही ट्रेन संख्या 05577-05578 आनंदविहार-सहरसा-आनंदविहार स्पेशल का संचालन सिर्फ 16 मई तक होना था। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन के संचालन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब इसका संचालन आगामी दो जुलाई तक किया जाएगा। इसका ठहराव मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर रेलवे स्टेशनों पर निर्धारित है।
—————
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
