CRIME

हमीरपुर में बलात्कार व धमकी का मामला दर्ज

हमीरपुर, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सदर थाना हमीरपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवती के साथ बलात्कार, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 66, 333 और 351(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता जो कांगड़ा जिले के थाना खुड़िया क्षेत्र की निवासी है, ने बताया कि वर्ष 2024 में जब वह हमीरपुर में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रही थी तब आरोपी, जो उसका परिचित है और खुड़िया का ही रहने वाला है, ने उसके कमरे में जबरदस्ती घुसकर उसके साथ बलात्कार किया। इसके अलाव, आरोपी ने जबरन सिंदूर भरकर शादी का नाटक किया और इसके बाद भी कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया तथा मारपीट भी की।

थाना खुड़िया से प्राप्त ज़ीरो एफआईआर के आधार पर हमीरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले का अन्वेषण जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top