Jharkhand

अपराधी सफाईकर्मी के ले उड़े एक लाख

पीड़िता जमनी देवी

रामगढ़, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र नेहरू रोड से बाइक सवार दो अपराधियाें ने एक महिला से रुपये से भरा झोला छीनकर फरार हो गए। जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक अपराधी फरार हाे गये।

मिली जानकारी के अनुसार छावनी अस्पताल में कार्यरत सफाईकर्मी जमनी देवी अपने पुत्र के साथ गुरुवार को मेन रोड स्थित एसबीआई बैंक से रुपये निकासी के लिए गए थी। रुपये की निकासी करने के बाद अपने झोले में रखकर अपने बेटे के साथ पैदल नेहरू रोड के लिए निकली। जैसे ही नेहरू रोड पहुंची तो बाइक सवार दो अपराधी उनके पास पहुंचे और रुपये से भरा झोला लेकर फरार हो गए। हालांकि इस दौरान उनके पुत्र ने कुछ दूर पीछा किया। लेकिन अपराधी भाग चुके थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। जमनी देवी ने बताया कि अपने भगीना की शादी के लिए खरीदारी करने के लिए पैसे की निकासी की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top