Haryana

पलवल : गर्मी के सीजन में बिजली की मांग पूरी करना सरकार की प्राथमिकता : गौरव गौतम

खेल मंत्री गौरव गौतम

पलवल, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम ने पलवल शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने और शहरवासियों को गर्मी के मौसम में बिजली कटौती से राहत दिलाने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे 25 ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार से दाे कराेड़ 42 लाख 23 हजार 720 रुपए का एस्टीमेट पास करवाया है।

गुरुवार काे उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गर्मी में शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। गर्मी के सीजन में बिजली की मांग अनुसार आपूर्ति का सही प्रबंधन करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता को निर्देश दिए कि शहर की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि गर्मी के मौसम में अक्सर बिजली कटौती की समस्या से उपभोक्ता परेशान रहते हैं। शहरवासियों की इस परेशानी का समाधान करने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे 25 ट्रांसफार्मर की 100 और 200 केवीए की अतिरिक्त क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार से दाे कराेड़ 42 लाख 23 हजार 720 रुपए का एस्टीमेट पास करवाया गया है, जिससे पलवल शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी और शहरवासियों को गर्मी के मौसम में बिजली कटौती से निजात मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली देने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाएं।

खेल मंत्री ने कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली की मांग हर जगह बढ़ जाती है। इसके चलते लोड बढ़ने से आए दिन ट्रांसफॉर्मर फटने से लेकर अन्य मामले सामने आने लगते है। वहीं फीडर पर भी समस्या होती है। इसको देखते हुए ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। प्रत्येक क्षेत्र में ऐसी जगह चिह्नित जा रही है, जहां पर ट्रांसफॉर्मर पर लोड ज्यादा है और उनकी क्षमता बढ़ाई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top