Haryana

सोनीपत पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो इनामी बदमाश

सोनीपत:         मामले की जानकारी देते डीसीपी नरेंद्र कादियान।
अस्पताल में घायल बदमाश का इलाज करते डॉक्टर।

-कई संगीन

मामलों में थे वांछित

सोनीपत, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में दोनों

बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से दो देशी कट्टे और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

घायल बदमाशों की पहचान संदीप निवासी छिछड़ाना और दीपक निवासी रिंढ़ाना, गोहाना के रूप

में हुई है। दोनों आरोपियों पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों अपराधी सांपला की ओर

से खरखौदा की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलते ही एसएजी यूनिट सेक्टर-7, सीआईए गोहाना

तथा सीआईए सेक्टर-27 की टीमों ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों

ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी और वह

मौके पर ही घायल होकर गिर गए।

गुरुवार को डीसीपी नरेंद्र कादियान ने बताया कि इन बदमाशों

ने 16 और 17 अप्रैल की रात कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया था। पहले उन्होंने दिल्ली

से एक वाहन लूटा और एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद गोहाना में

एक ट्रैक्टर छीना और एक शराब के ठेके में लूटपाट की। इतना ही नहीं, छिछड़ाना गांव से

इन्होंने 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की थी, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत

फैल गई थी।

जांच में यह भी सामने आया कि इन बदमाशों ने पटौदी से एक मोटरसाइकिल

छीनी थी और रोहणा क्षेत्र में छिपे हुए थे। पुलिस की विशेष टीमों ने लगातार पीछा कर

इन्हें घेर लिया और आखिरकार मुठभेड़ में दबोच लिया। घायल अपराधियों को खरखौदा के अस्पताल

में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है

कि वे जल्दी अमीर बनने की चाह में अपराध की दुनिया में उतरे थे। सोशल मीडिया पर अपराध

से जुड़े दृश्य देखकर वे इस रास्ते पर चले और कई वारदातें कर डालीं। दोनों ने केवल

बारहवीं तक ही पढ़ाई की है। पुलिस अब इन बदमाशों के साथियों और अन्य अपराधों की तह

तक जाने की कोशिश में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top