HEADLINES

ओडिशा में आदिवासी युवक की प्रदर्शन के दौरान मौत, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने लिया संज्ञान

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ओडिशा के राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के लिए रेलवे लाइन बनाने को लेकर भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की उत्खनन मशीन से कुचलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय एत्तुआ एक्का के रूप में हुई है। इस घटना का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने सुंदरगढ़ जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संबंधित अधिकारियों से की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के बरकानी गांव में 19 अप्रैल 2025 को हुई घटना को लेकर समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पर स्वतः संज्ञान लिया। राउरकेला स्टील प्लांट द्वारा दुमेरता तक प्रस्तावित रेलवे लाइन के निर्माण के विरोध में स्थानीय आदिवासी समुदाय के प्रदर्शन के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी। इस घटना में एक आदिवासी ग्रामीण की कथित रूप से जेसीबी मशीन की चपेट में आने से मृत्यु होने के बाद हिंसक घटनाएं हुई थीं। आयोग ने इस घटना के संबंध में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, सुंदरगढ़ और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर तथ्यात्मक विवरण और की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। आयोग का एक दल शीघ्र ही घटना स्थल का दौरा करेगा।

उल्लेखनीय है कि 19 अप्रैल को राउरकेला स्टील प्लांट के लिए रेलवे लाइन बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया था जिसमें एक प्रदर्शनकारी की एक उत्खनन मशीन से कुचलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके के प्रदर्शनकारी आदिवासियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें हुईं, जिससे दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। घायलों को राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

———–

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top