Assam

बिना परमिट के ले जाया जा रहा सरकारी यूरिया जब्त, चालक गिरफ्तार

बिना परमिट के ले जा रहे सरकारी यूरिया के साथ गिरफ्तार चालक की तस्वीर।

गुवाहाटी, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गुप्त सूचना के आधार पर बशिष्ठ पुलिस ने ब्रह्मपुत्र बोर्ड ऑफिस, लालमाटी के पास एक चेकिंग प्वाइंट लगाया और एक संदिग्ध लाल रंग के (एएस-01-एमसी-5315) वाहन को रोका। यह वाहन बरपेटा से मेघालय की ओर जा रहा था और इसमें अवैध रूप से सरकारी सब्सिडी वाला यूरिया ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने वाहन चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान चालक कोई वैध दस्तावेज या ट्रांजिट परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालक की पहचान सुलेमान मियां (33, बरपेटा) के रूप में हुई है।

सुलेमान मियां ने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि वह बिना किसी कानूनी अनुमति के सरकारी यूरिया ले जा रहा था और इससे पहले भी वह कई बार ऐसा कर चुका है।

पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 80 बैग प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना अंकित यूरिया, 10 बैग आलू (छुपाने के लिए) और एक काली तिरपाल बरामद की गई। पुलिस ने सभी सामग्रियों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top