
सिलीगुड़ी, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने एक युवक को लाखों रुपये की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम गिरफ्तार युवक का नाम नीरज थापा (27) है। वह माटीगाड़ा के विश्वास कॉलोनी इलाके का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, माटीगाड़ा थाने की पुलिस के परिवहन नगर इलाके में गुरुवार को अभियान चलाकर संदिग्ध अवस्था में नीरज को पकड़ा। इस दौरान जब युवक की तलाशी ली गई तो जेब से 197 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लाखों आंकी गई है। जिसके बाद युवक को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। माटीगाड़ा थाने की पुलिस शुक्रवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश करेगी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
