
कीव, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । यूक्रेन की राजधानी कीव के साथ आसपास के कई जिलों और आवासीय क्षेत्रों पर रात हुए रूसी हमले में कम से कम नौ लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए। रूस के रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि रूस ने पूरी रात क्रूज मिसाइल, ड्रोन, बैलिस्टिक हथियारों से बड़ा हमला किया।
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया का हर व्यक्ति देखे और समझे कि वास्तव में क्या हो रहा है। बैलिस्टिक सहित लगभग 70 मिसाइलें। और लगभग 150 हमलावर ड्रोन। जेलेंस्की इस समय दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर हैं। उन्होंने इस हमले में हुए नुकसान का विवरण अपने एक्स अकाउंडट पर साझा किया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को पूर्ण युद्ध विराम और हमलों पर रोक लगाने पर सहमति जताए 44 दिन हो चुके हैं। यह प्रस्ताव संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से था। बावजूद इसके रूस लगातार हमले कर रहा है।
———-
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
