CRIME

तस्कर की 2.5 करोड की संपति फ्रीज : पांच बैंक खातों को भी सीज किया गया

jodhpur

जोधपुर, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पुलिस कमिश्नरेट की जिला पश्चिम पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक तस्कर सोनाराम उर्फ कर्नल और उसके परिजनों पर शिकंजा कसते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत लगभग 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज की है। इसके साथ ही आरोपित के पांच बैंक खातों को भी फ्रीज किया गया, जिनमें लाखों रुपये के संदिग्ध लेन-देन पाए गए हैं।

डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि नया गांव बालाजी मंदिर रोड निवासी सोनाराम उर्फ कर्नल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत चार गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। आरोपित के विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग की भी जांच चल रही है। यदि इसमें संलिप्तता पाई जाती है तो संबंधित केंद्रीय एजेंसियों को सूचित किया जाएगा। लगभग 2.5 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति पांच बैंक खाते, जिनमें भारी मात्रा में लेनदेन पाए गए है। फिलहाल इसकी गहनता से जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि तस्कर सोनाराम की पत्नी शांति देवी पर एनडीपीएस एक्ट के दो प्रकरण, पुत्र अनिल विश्नोई पर एनडीपीएस के चार प्रकरण शास्त्रीनगर व एयरपोर्ट थाने में दर्ज है। कार्रवाई के आधार पर सम्पत्तियां चिन्हित कर अनुमोदन के लिए नई दिल्ली स्थित सक्षम प्राधिकरण को रिपोर्ट भेजी गई है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top