
सिरसा, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में वीरवार को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने सिरसा शहर मेें विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने हमले मारे गए लोगों को न्याय दिलाने के लिए शहीद भगत सिंह चौक पर पाकिस्तान खिलाफ नारेबाजी की।
विरोध प्रदर्शन के दौरान हरियाण प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने गुरुवार काे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि पहलगाम में हुई निर्दोष हिंदुओं की हत्या के मामले में सरकार तुरंत प्रभाव से कड़ा संज्ञान ले और आतंकवाद के साथ-साथ पाकिस्तान को भी सबक सिखाने का काम करें। देश की जनता समर्पण भाव से सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि देश में बार-बार हो रहे हमले बर्दाश्त योग्य नहीं है। सरकार को इस प्रकार की घटनाओं को दरकिनार न करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाए। हीरा लाल शर्मा ने कहा कि आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्सा है, ऐसे में सरकार आतंकवादियों के खिलाफ शीघ्र ही सख्त एक्शन ले।
पर्यटकों की सरेआम हत्या दुर्भाग्यपूर्ण: डा: इंद्र गोयल
अखिल भारतीय सेवा संघ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. इंद्र गोयल ने कहा कि शांतपूर्ण माहौल में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की सरेआम हत्या किए जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखद है। संघ ने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संगठन का प्रत्येक सदस्य इस त्रासदी में भारत सरकार के हर प्रयास में साथ है तथा इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले और उनके आकाओं को इस तरह का सबक सिखाना चाहिए ताकि किसी और की भी हिम्मत न हो।
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
