West Bengal

शुभेंदु की फिसली जुबान, वीडियो वायरल होते ही तृणमूल ने कसा तंज

कोलकाता, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।पुलवामा के बाद कश्मीर के पहलगाम में हुए सबसे बड़े आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के जुबान फिसलने की घटना ने राजनीतिक भूचाल ला दिया। विधानसभा गेट पर पाकिस्तान का झंडा जलाते हुए पाकिस्तान विरोधी नारेबाज़ी के बीच शुभेंदु अधिकारी ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ बोल बैठे। इस घटना का वीडियो सामने आते ही सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुनाल घोष ने सोशल मीडिया पर तीखा तंज कसा।

प्रदर्शन पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में किया गया था, जिसमें बांकुड़ा के रहने वाले वैष्णवघाटा निवासी बितन अधिकारी की मौत हुई थी। बुधवार को मृतक की पत्नी से मुलाकात के दौरान शुभेंदु ने न्याय का भरोसा दिलाया। गुरुवार को विधानसभा के बाहर उन्होंने पाकिस्तान का झंडा जलाया और जोरदार नारेबाज़ी की। उन्होंने कहा, मोदी हैं तो मुमकिन है, इस बार 26 की जगह 260 सिर चाहिए। पाकिस्तान को ग़ाज़ा की तरह मिटा देना होगा।

—-+

वीडियो वायरल, कुनाल ने कहा – “इस बार गड़बड़ हो गई”

हालांकि, नारेबाज़ी के दौरान एक क्षण ऐसा आया जब शुभेंदु अधिकारी की ज़ुबान फिसल गई और उन्होंने ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ कह डाला। इसी पल का वीडियो तृणमूल नेता कुनाल घोष ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से शेयर करते हुए लिखा – “इस बार तो सारा मामला गड़बड़ हो गया।” उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा – “ये सेर है! गड़बड़ा गए!”

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top