शुभेंदु अधिकारी ने पहलगाम हमले का लिया बदला लेने का संकल्प
कोलकाता, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पश्चिम बंगाल विधानसभा के बाहर गुरुवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पाकिस्तान का झंडा जलाया और तीखा बयान देते हुए कहा कि 26 के बदले 260 सिर चाहिए। उन्होंने भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को ग़ाज़ा की तरह धूल में मिला दिया जाए।
शुभेंदु अधिकारी ने आतंकी हमले में मारे गए बिष्णुपुर निवासी बितन अधिकारी की पत्नी से मुलाकात की थी और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया था। गुरुवार को उन्होंने विधानसभा गेट के सामने प्रदर्शन करते हुए नारा दिया — मोदी है तो मुमकिन है। भरोसा रखिए, ये बदला जरूर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हिंदुओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया गया है। यह एक सोची-समझी साजिश है। पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने हमारी मातृभूमि पर जो हमला किया है, उसके जवाब में दुश्मन को गिनती नहीं, भारी कीमत चुकानी होगी।
गौरतलब है कि मंगलवार शाम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकी सेना की वर्दी में आए थे और उन्होंने धार्मिक पहचान के आधार पर लोगों को निशाना बनाया। इस हमले में मुख्य रूप से हिंदू पर्यटकों को गोली मारी गई। करीब 40 राउंड गोलियां चलाई गईं।
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा समूह ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि इस वारदात में शामिल ज्यादातर आतंकी विदेशी नागरिक हैं और उनकी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि हम आतंकियों को दुनिया के किसी भी कोने से खोजकर सज़ा देंगे।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
