HEADLINES

कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की भागीदारी की उम्मीद जताई

पवन खेड़ा पत्रकारों से बातचीत करते हुए

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कांग्रेस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संबंध में सर्वदलीय बैठक को लेकर उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री इस बैठक में शामिल होंगे, जिससे देश की सुरक्षा और एकता को मजबूती मिलेगी।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंनें कहा, पहलगाम में हुआ आतंकी हमला देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता पर सीधा प्रहार है। आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में इस हमले के तमाम पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।

खेड़ा ने कहा कि सर्वदलीय बैठक का आयोजन महत्वपूर्ण है और इससे सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर इस गंभीर मुद्दे पर विचार करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि सरकार ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए बैठक बुलाई है, जो सभी के लिए एक सकारात्मक कदम है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top