
वाराणसी,23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नवागत मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बुधवार को मण्डलीय कार्यालय पहुंचकर 69 वें मंडलायुक्त के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने वर्तमान मंडलायुक्त को कार्यभार ग्रहण कराया।
नवागत मंडलायुक्त एस राजलिंगम 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान मंडलायुक्त आईएएस कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने कमिश्नरी कार्यालय में बनकर तैयार नये ऑफिस भवन का फीता काटकर उद्घाटन भी किया । कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत नवागत मंडलायुक्त ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों तथा कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। तथा उनके कार्य के बारे में विस्तार से जाना। उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि सभी लोग मिलजुल कर काम करें ताकि मंडल नित नई ऊंचाइयों को छुए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर आयुक्त प्रशासन राकेश गुप्ता, अपर आयुक्त न्यायिक सुभाष यादव, अपर निदेशक सूचना सुरेंद्र नाथ पाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अविनाश शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
