
कानपुर, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जनपद में अवैध अतिक्रमण को लेकर शासन की तरफ सख्त हिदायत है कि अवैध कब्ज़ा नहीं होना चाहिए इसी क्रम में बुधवार को परेड स्थित जोन-एक के सीमानतर्गत बड़ा चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया हैं। अभियान के दौरान 28 अस्थायी अतिक्रमण हटवाए गए हैं। यह जानकारी बुधवार को नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने दी।
नगर आयुक्त ने बताया कि जोन-एक के सीमान्तर्गत बड़ा चौराहा स्थित जेड स्क्वायर के आस-पास एवं बड़े चौराहे से होते हुए परेड चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 28 अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये। साथ ही कुछ को खुद से हटाने के लिए हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। मौके पर जोनल अधिकारी द्वारा समस्त अतिक्रमणकर्ताओं को अनाउंसमेंट के माध्यम से यह हिदायत दी कि वह पुनः इस क्षेत्र में अतिक्रमण न करें अन्यथा की दशा में उनके विरुद्ध विधिपूर्वक कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर प्रवर्तन टीम, जोनल अधिकारी विद्यासागर यादव, कर अधीक्षक राजू कुमार, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक संजीव कश्यप व सुरेश कुमार उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
