
—मारे गए नागरिकों को दी श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना
वाराणसी, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू —कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की हृदय विदारक घटना पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी गहरा दुख प्रकट किया है। बुधवार को जिले में पार्टी के कार्यालयों में शोक सभाओं का आयोजन कर मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । तथा दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही, आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी सरकार से की गई।
इसी क्रम में रोहनियां स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में तथा गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि के नेतृत्व में शोक सभाएं आयोजित हुईं।
सभा में मौजूद जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं ने आतंकवादियों द्वारा की गई इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की। वक्ताओं ने कहा कि यह हमला न केवल इंसानियत को शर्मसार करने वाला है बल्कि देश की अखंडता और शांति पर भी प्रहार है। उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार इस जघन्य कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देगी और दोषियों को उनके अपराध की सजा अवश्य मिलेगी। भाजपा नेताओं ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस तरह से अमन और मानवता को निशाना बनाया है, वह कश्मीर की शांति के दुश्मनों का घिनौना चेहरा उजागर करता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस हमले के पीछे शामिल हर आतंकी और उनके मददगारों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। शोक सभा के अंत में सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
—शोक सभा में उपस्थित लोग
प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, शंकर गिरी,रामगोपाल मोहले, विद्यासागर राय,मृदुला जायसवाल, प्रेम कपूर, संजय राय, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, जगदीश त्रिपाठी, चंद्रशेखर उपाध्याय, संतोष सोलापुरकर, नरसिंह दास, आत्मा विश्वेश्वर, नवीन कपूर, मधुकर चित्रांश, राहुल सिंह, अशोक पटेल, विनोद गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, आलोक श्रीवास्तव, एडवोकेट अशोक कुमार, नीरज जायसवाल, हरि केशरी, शालिनी यादव आदि की मौजूदगी रही।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
