Uttar Pradesh

छात्र की हत्या के विरोध में परिजनों और अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, मुख्य आरोपित गिरफ्तार

चक्काजाम करते नागरिक
गिरफ्तार आरोपित

वाराणसी, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शिवपुर थाना क्षेत्र के खुशहाल नगर, नटिनियादाई स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल परिसर में 12वीं कक्षा के छात्र हेमंत कुमार सिंह (18) की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में परिजनों के साथ अभिभावकों में भी नाराजगी बढ़ रही है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद जब छात्र हेमंत का शव एम्बुलेंस से उसके घर लाया गया, तो परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को नटिनियादाई-सिंधोरा मार्ग पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

उन्होंने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, जिससे सड़क पर जाम से वाहनों की कतारें लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

हेमंत के पिता, अधिवक्ता कैलाश चंद्र वर्मा की तहरीर पर शिवपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने ज्ञानदीप स्कूल के सहायक निदेशक रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपितों शशांक और किशन की तलाश जारी है।

उधर, पुलिस ने घटनास्थल से .32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, कोल्ड ड्रिंक की बोतल और गिलास बरामद किया है। इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं में भी भारी नाराजगी है। बुधवार को ही सेंट्रल बार एसोसिएशन और बनारस बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अगुवाई में अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर और नवागत जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जिला रायफल क्लब परिसर में भी अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि शिवपुर थाना प्रभारी कथित तौर पर आरोपितों को संरक्षण दे रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top