Uttar Pradesh

आतंकवाद का समूल नाश कर पाकिस्तान की तेरहवीं करने का उपयुक्त समय: संजय गुप्ता

पहलगाम में आतंकवादियों के शिकार हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए आयोजित श्रद्धाजंलि सभा का छाया चित्र

प्रयागराज, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आतंकवाद का समूल नाश करके पाकिस्तान कि तेरहवीं करने का उचित समय बताते हुए कश्मीर के शरण देने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। यह बात बुधवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पहलगाम में हुए आतंकवादियों के हमले में मृत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कही।

उन्होंने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों कायराना कुकरित में 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या करने के विरोध में पूरे देश में आक्रोश एवं शोक व्याप्त है। घटना से पूरा देश स्तब्ध है धर्म पूछकर लोगों की हत्या करना योजनाबद्ध है। मृत आत्माओं को श्रद्धा समन अर्पित करता हॅूं।

इस मौके पर महापौर गणेश केसरवानी ने उक्त घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विपक्ष की साजिश करार देते हुए कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि तत्कालीन कांग्रेस पोटा कानून हटाकर ग्राम सुरक्षा समिति को भंग कर किस तरह की कायरतापूर्ण घटना को करने का मार्ग प्रशस्त किया।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रवि केसरवानी ने किया। इस मौके पर सभी उपस्थित लोगों ने अपने स्थान पर खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए परिवार को दुःख सहने की क्षमता एवं संबल प्रदान करने की भी प्रार्थना की।

श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से पूर्व उप महापौर मुरारी लाल अग्रवाल निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा कुंज बिहारी मिश्रा डॉ शैलेश पांडे देवेंद्र नाथ पांडे पूर्व प्रवक्ता रामपुर पार्षद पवन श्रीवास्तव विजय पटेल विशाल अग्रवाल विजय श्रीवास्तव पूर्व पार्षद सबीना यास्मीन सरोज गुप्ता शिखा रस्तोगी आयुष अग्रहरि शोभिता श्रीवास्तव सुजीत कुशवाहा राकेश सिंह चंद्रशेखर ओझा पार्षद नीरज गुप्ता कुशाग्र श्रीवास्तव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top