Jharkhand

सिविल सर्जन ने विश्व मलेरिया दिवस को लेकर की समीक्षा बैठक , दिये निर्देश

समीक्षा बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । विश्व मलेरिया दिवस के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान मलेरिया के रोकथाम और बचाव के लिए विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों से सहयोग करने के साथ-साथ उनके दायित्वों से अवगत कराया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिले के सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है। इसके लिए जांच और उपचार सही समय में आवश्यक है। इस दौरान सिविल सर्जन ने संबंधित पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिये।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ अजय कुमार चौधरी ने कहा कि विश्व मलेरिया दिवस का उदेश्य जनसमुदाय को मलेरिया से सुरक्षा एवं बचाव के प्रति जागरूक करना है। साथ ही बेहतर स्वास्थ्य के लिये उनका व्यवहार परिवर्तन किया जाना है।

बैठक के दौरान उन्होंने मलेरिया के लक्षण और बचाव से संबंधित जानकारी बैठक में दी।

बैठक में मुख्य रूप से छावनी परिषद के कर्मी, टाटा स्टील फाउंडेशन के पदाधिकारी के अलावे जिला यक्षमा पदाधिकारी डॉ स्वराज, डीएलओ डॉ तुलिका रानी सहित कई स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top