RAJASTHAN

आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि

आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्वाजंलि

धौलपुर, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में इस्लामिक जिहादी आतंकियों द्वारा पर्यटकों की हत्या के विरोध में धौलपुर में भी लोगों में रोष व्याप्त है। बुधवार देर शाम को शहर के हनुमान तिराहा इलाके में एक श्रद्वाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सर्व समाज से जुडे लोगों ने हुतात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक राम शर्मा ने कहा कि दो दर्जन से अधिक हिंदुओं की धर्म पूछकर चुन-चुन कर की गई नृशंस हत्याओं के विरुद्ध पूरे देश में आक्रोश है। आतंकियों की कायराना हरकत को अब देश बर्दास्त नहीं करेगा। इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ कर कायरतापूर्ण तरीके से किए हिंदुओं के नरसंहार का बदला लेने का समय अब आ चुका है। देश के लोगों की मांग अब आतंकवाद के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की है। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई। कार्यक्रम में भाजपा उपाध्यक्ष धीरसिंह जादौन,संस्कार भारती के जिला संयोजक मुकेश सूतैल,भारत तिब्बत सहयोग संगठन के प्रदेश महामंत्री दुष्यंत शर्मा एवं भाजपा नेता मुकेश सक्सेना, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा भाजपा सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं पदाअधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top