Uttar Pradesh

शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 13 गिरफ्तार

मुरादाबाद, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

थाना भगतपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के भानपुर गजरौला निवासी दिनेश पुत्र राजपाल, चंद्रभान पुत्र राजपाल, विजय पुत्र शिवचरण को गिरफ्तार किया है। थाना बिलारी पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम पीपली निवासी विनेश पुत्र चन्द्रपाल व अमित पुत्र चन्द्रपाल, ग्राम सतारन निवासी नसिर, ग्राम बिनिवासी चौला ढूकी निवासी निर्दोष पुत्र भूरे व अनेकपाल पुत्र पान सिह, थाना भोजपुर के ग्राम काफियाबाद निवासी राजवीर पुत्र राम किशोर व कमल पुत्र खेम सिंह को गिरफ्तार किया है। इसी तरह थाना मूंढापांडे पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम नियामतपुर इकरोटिया निवासी मोहसिन पुत्र नन्हे, उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के थाना खरीमा नौगावा ढग्गू निवासी हीरालाल पुत्र खरमान को गिरफ्तार किया है।

वहीं, थाना कटघर पुलिस ने थाना क्षेत्र के भदौरा निवासी वासुदेव पुत्र स्व रविशंकर, अनिकेत चन्द्रा पुत्र रामगोपाल चन्द्रा, शिवा चन्द्रा पुत्र रामगोपाल चन्द्र, इन्द्रा कालौनी निवासी मोनू शर्मा पुत्र ओमपाल शर्मा, रहमत नगर गली नंबर चार निवासी फैजान पुत्र सलीम, कासिम पुत्र आसिफ और गुलाब बाड़ी फाटक कसाइयों वाली गली निवासी गुलनबाज भोलू को पकड़ लिया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top