HimachalPradesh

औद्योगिक क्षेत्र काला अम्ब की फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग

नाहन, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र काला अम्ब के ओगली में एक कारखाने में भीषण अग्निकांड हुआ है। यहां फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलबार रात लगभग साढ़े 11 बजे फायर चौकी काला अम्ब को आग लगने की सुचना मिली तुरंत फायर विभाग कर्मी मौके पर पहुंचे घटना स्थल पर भीषण आग को देखते हुए नाहन से भी फायर टेंडर बुलाये गए। कड़ी मुशक़्क़त के बाद आज सुबह 11 बजे आग पर काबू पाया गया। फायर कर्मियों ने बतायाकि आग बहुत भीषण थी और तेज हवा से काबू पाने में कठिनाई आ रही थी। इस गोदाम में पराली सहित अन्य सामान कलकर रख हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top