HEADLINES

पहलगाम आतंकी हमले के बाद घाटी में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में केंद्र और राज्य सरकार को दिशा-निर्देश देने की मांग की गई है कि घाटी में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएं और सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए।

वकील विशाल तिवारी ने अपनी याचिका में कहा है कि पर्यटक स्थलों खासकर दूरदराज और पर्वतीय इलाकों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधा स्थापित किए जाएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति के समय तुरंत चिकित्सा उपलब्ध करायी जा सके। याचिका में कहा गया है कि उत्तर भारत के अधिकांश राज्य पर्यटन पर निर्भर हैं। इन राज्यों में गर्मी के दिनों में काफी पर्यटक पहुंचते हैं। इन राज्यों में अगर कोई आतंकी घटना घटती हैं, तो इससे अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में इन राज्यों में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाने की जरूरत है।

याचिका में कहा गया है कि पहलगाम आतंकी हमले के दौरान ये बात सामने आयी कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। ऐसे इलाके में सुरक्षा बलों की बंदोबस्त होनी चाहिए थी, ताकि पर्यटक शांत वातावरण में प्रकृति का आनंद उठा सकें। याचिका में अमरनाथ यात्रा के दौरान भी पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जाने की मांग की गई है।

(Udaipur Kiran) /संजय———–

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top