
कुल्लू, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पहलगाम में निर्दोषों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में कुल्लू में आक्रोश रैली में शामिल होकर अपना रोष प्रकट किया। उन्होंने आतंकियों द्वारा किए गए कृत्य को मानवता को शर्मसार करने वाला बताते हुए कहा कि इस तरीके की हरकतों से जो भारत को डराने और भारतवासियों का मनोबल तोड़ने के सपने देख रहे हैं उन्हें बदलते भारत की क्षमता और वर्तमान नेतृत्व की दृढ़ता का ज्ञान नहीं है। ऐसे हमलों से न हम डरेंगे न झुकेंगे। हम मानवता के दुश्मनों का डटकर मुकाबला करेंगे और उन्हें नेस्तनाबूद कर देंगे। इस आक्रोश रैली में कुल्लू समेत प्रदेश के अन्य जगहों से आए लोगों ने भी इस घटना के प्रति अपना आक्रोश प्रकट कर दोषी आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस हमले में जो भी लोग शामिल हैं उन्हें ऐसी सजा मिलेगी की दुनिया याद रखेगी। सारे देशवासी एकजुट है और इस घटना के खिलाफ पीड़ित परिवारों, सैन्य बलों और सरकार के साथ खड़े हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
