नालंदा,बिहारशरीफ 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नालंदा जिलान्तर्गत हिलसा अनुमंडल के हसनी पंचायत के गदनपुरा और खरजमा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना पीएमएबाई के अंतर्गत लाभुकों से अवैध राशि वसूलने के आरोपों की जांच हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बुधवार को की। जांच का केंद्र रही आवास सहायक कल्पना कुमारी जिन पर खरजमा गांव की लाभुक प्रभा देवी ने रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्रभा देवी का आरोप है कि आवास सहायक कल्पना कुमारी और सोनू कुमार उनके घर आए और शुरुआत में 2 हजार रुपये नकद लिए साथ ही किसी से कुछ न बताने की हिदायत दी। जब पहली किस्त आई तो दोनों ने उन्हें चंडी बाजार के एक साइबर कैफे ले जाकर 10 हजार रुपये निकलवाए, जिसकी जानकारी उन्हें बाद में बैंक जाकर लगी।इसके बाद, दूसरी किस्त के लिए 5 हजार रुपये ऑनलाइन मंगवाए गए, जिसे उनके बेटे ने आवास सहायक के मोबाइल नंबर पर भेजा। अब तीसरी किस्त के लिए 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है।
एसडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रभा देवी की शिकायत पर मामले की जांच की गई है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि एक लाभुक को पहले से पक्का मकान होने के बावजूद पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया, जो स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है।प्रवीण कुमार ने कहा कि मामले में जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
