
रायगढ़, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शहर में आज सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक और सदस्य की गिरफ्तारी कर पुलिस ने चार और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की है। साइबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए आरोपित दीपक बरेठ से चोरी की यह मोटरसाइकिल एफसीआई गोदाम परिसर, काशीराम चौक से जब्त की गईं, जिनकी कुल कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है। यह गिरोह रायगढ़ समेत कई जिलों में सक्रिय था और अब तक कुल 20 मोटरसाइकिलें बरामद कर ली गई हैं।
डीएसपी अनिल विश्वकर्मा ने बुधवार को बताया कि चार अप्रैल को पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों अजय कुमार कोसले, विष्णु कोसले, मनोज देवांगन और हृदय देवांगन को गिरफ्तार कर 16 मोटरसाइकिल बरामद की थी। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वे शहर के पुसौर, खरसिया, जूटमिल, कोतवाली और चक्रधरनगर थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें सारंगढ़ और महासमुंद के खरीदारों को 10 से 12 हजार रुपये में बेचते थे।
इसी गिरोह से जुड़े दीपक बरेठ का नाम भी आरोपितों के कबूलनामे में सामने आया था, जो तब फरार था। 21 अप्रैल को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने उसे कबीर चौक क्षेत्र से दबोचा। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अजय और विष्णु के साथ मोटरसाइकिल चोरी करता था और चोरी की चार मोटरसाइकिल अब तक न बेच पाने के कारण एफसीआई गोदाम परिसर में छिपाकर रखी थीं। आरोपित का पुलिस रिमांड लेकर पुलिस ने विवेचना, बरामदगी कार्रवाई की। बरामद मोटरसाइकिल में हीरो एचएफ डिलक्स, सीडी 100 एसएस, होंडा साइन जैसी गाड़ियां शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत करीब दो लाख 50 हजार रुपये है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि यह गिरोह संगठित रूप से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। इसी आधार पर आरोपितों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 112(2) संगठित अपराध, 317(2) और 317(4) चोरी संपत्ति की खरीदी-बिक्री के तहत कार्रवाई की गई है।
आरोपित दीपक बरेठ पिता कंगालू बरेठ 32 साल कबीर चौक थाना जूटमिल रायगढ़, जो पूर्व में दुष्कर्म के मामले में लंबे समय तक जेल काट चुका है और जुआ एक्ट में भी कई बार पकड़ा जा चुका है। आरोपित को थाना चक्रधरनगर में कार्रवाई उपरांत आज बुधवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
