Haryana

पानीपत मंदिर में महिला की तीन तोले सोने की चेन चोरी

पानीपत का प्राचीन देवी मंदिर

पानीपत, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पानीपत के प्राचीन देवी मंदिर में कथा सुनने आई महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन चोरी होने का घटना सामने आई है। घटना उस वक्त हुई, जब महिला आरती में शामिल हुई। घटना के बारे में महिला ने अपने परिवार वालों को सूचित किया। सूचना मिलने पर परिवार वाले भी मंदिर पहुंचे। जहां मौके पर चेन तलाशने की कोशिश की गई, लेकिन चेन नहीं मिली। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में रामरतन ने बताया कि वह हुड्डा सेक्टर 6 का रहने वाला है। 22 अप्रैल को उसकी पत्नी दर्शना भारद्वाज, देवी मंदिर में भागवत कथा सुनने के लिए गई थी। शाम करीब सवा 7 बजे से साढ़े 7 बजे तक आरती के दौरान पत्नी के गले में पहनी हुई सोने की चेन किसी ने चुरा ली। चेन का वजन करीब तीन तोला था। आरती होने के तुरंत बाद पत्नी ने चेन को अपने गले में देखा, तो चेन गायब मिली। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस, कथा के वक्त की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top