बेतिया, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के मझौलिया में बीते 20 अप्रैल से लापता बच्ची का क्षत-विक्षत शव बुधवार की सुबह बरवां सेमरा घाट पंचायत के सिसवानी सरेह (खाली स्थान) में मिला है। बच्ची की गला काट और हाथ काट बेरहमी से हत्या की गयी है।
शव मिलने की सूचना पर पूरे इलाका में सनसनी फैल गयी। शव का शिनाख्त बरवां तुरहा टोली निवासी सिपाही साह की 07 वर्षीय पुत्री के रूप में हुई। बच्ची के पिता दिनेश साह ने मझौलिया थाना में गुमसुदगी का सनहा दर्ज कराया था। उल्लेखनीय है कि उक्त बच्ची बरवा सेमराघाट के सरपंच प्रमोद महतो के आवास पर हनुमान आराधना का कार्यक्रम देखने गयी थी। हनुमान आराधना का भोज भी खाया।
सरपंच के पुत्र अभिषेक कुमार की शादी के निमित हनुमान आराधना का कार्यक्रम आयोजित था, जिसमे पूरा गावं निमंत्रित था। ग्रामीण बताते है कि भोज के बाद बच्ची घर आयी और फिर हनुमान आराधना देखने गयी। उसके बाद वापस नही लौटी। बुधवार की सुबह उसका क्षत विक्षत शव मिला।घटनास्थल पर मझौलिया थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ,एसडीपीओ विवेक दीप समेत दो थाना की पुलिस पहुंची है। डॉग स्कोयाड की टीम जांच में जुटी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेतिया जीएमसीएच भेजा है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
