West Bengal

युवक की मौत पर बवाल, स्थानीय लोगों की पुलिस से झड़प

युवक की मौत पर बवाल, पुलिस-पब्लिक झड़प

मालदा, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में एक युवक की मौत पर बवाल मच गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की झड़प में मालदा का अमृति स्टैंड गरमा गया। पुलिस और भीड़ के बीच झड़प करीब दो घंटे तक चली। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से अमृति इलाके के विभिन्न इलाकों में चोरी की घटनाएं घट रही थी। पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कुछ नहीं हो रहा था। इसलिए गांव वाले खुद ही रात को गश्त कर रहे थे। मंगलवार रात अमृति इलाके के सिकंदरपुर गांव में कुछ युवक गश्त कर रहे थे। आरोप है कि उसी समय बदमाशों ने हमला कर दिया। युवकों को रोकने की कोशिश करने पर उन पर हमला किया गया। बदमाशों के हमले में शिबू मंडल (27) की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक घायल हो गये। उनका मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना के बाद रात से ही इलाके में तनाव का माहौल था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बुधवार मालदा-मानिकचक राज्य राजमार्ग को जाम कर दिया। घटना के विरोध में सुबह से ही अमृती स्टैंड की सभी दुकानें बंद रखी गई थी। इधर, दिन ढलने के साथ स्थिति धीरे-धीरे गरमाने लगी। पुलिस ने उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कदम उठाया। इसके कारण स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जब पुलिस ने लाठियां भांजी तो गुस्साई भीड़ ने भी जवाब में ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस छोड़ने पड़ी। फिलहाल स्थिति सामान्य है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top