
यमुनानगर, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शहर में संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल के नजदीक दो माेटरसाइकिलाें की टक्कर में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक सवार तीनों युवकों को मामूली चोटें आई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। परिजन के बयान के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान सतीश कुमार (53) निवासी विशाल नगर यमुनानगर के रूप में हुई।
बुधवार को मृतक के भाई प्रवीण व पंडित पूर्णानंद ने बताया कि सतीश शहर की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर काम करता था। वह रात नौ बजे के करीब जब बाइक पर अपने घर आ रहा था। जब वह संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल के पास मोड पर पहुंचा तो कमानी चौक की तरफ से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों ने सामने से सतीश की बाइक को टक्कर मार दी। जिसके चलते सतीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे बाइक सवार युवकों को मामूली चोटे आई।
शहर पुलिस थाना यमुनानगर के जांच अधिकारी यूसुफ ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया और परिजन के बयान के आधार पर बाइक चालक युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। मृतक के परिवार में पत्नी व एक बेटा है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
