Jharkhand

उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

बैठक में मौजूद लोग

लोहरदगा, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में

उद्योग विभाग लोहरदगा के तहत वर्ष 2024-2025 में संचालित योजनाओं की समीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में की गयी।

समीक्षा में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, पीएमएफएमई अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य और उपलब्धि पर चर्चा की गई।

साथ ही, पीएम विश्व कर्मा अंतर्गत उपलब्धि पर चर्चा की गई। पीएमएफएमई में उपलब्धि बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त की ओर से जिला समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न बैंकों की ओर से केसीसी ऋण वितरण की समीक्षा की गई। केसीसी ऋण स्वीकृत नहीं करने वाले बैंक प्रबंधकों को कड़े निर्देश दिए। पीएम स्वनिधि और केपीआई के प्रगति की भी समीक्षा की गई। सभी बैंक प्रबंधकों को प्रखण्ड परिसर में अपने-अपने बैंक का मिनी बैंक खोलने के लिए प्रखंड परिसर में स्थान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया और इच्छुक बैंकों से आवेदन आमंत्रित किये गए। मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top