HEADLINES

पहलगाम आतंकी हमले में सुरक्षा एजेंसियों ने तीन लोगों के स्केच किए जारी

पहलगाम आतंकी हमले में सुरक्षा एजेंसियों ने तीन लोगों के स्केच किए जारी

श्रीनगर, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को तीन लोगों के स्केच जारी किए जिनपर पहलगाम के पास हुए आतंकी हमले में शामिल होने का संदेह हैं। इस हमले में 27 लोग मारे गए थे, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे।

अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं। तीनों आतंकवादियों के कोड नाम भी थे मूसा, यूनुस और आसिफ और ये पुंछ में हुई आतंकी घटनाओं में भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि स्केच जीवित बचे लोगों की मदद से तैयार किए गए हैं।

पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने मंगलवार दोपहर को हुए हमले की जिम्मेदारी ली।———————-

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top