Jammu & Kashmir

महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम हमले के खिलाफ विरोध मार्च निकाला

महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम हमले के खिलाफ विरोध मार्च निकाला

श्रीनगर, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के एक मार्च का नेतृत्व किया जिसमें 26 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुफ्ती यहां शेर-ए-कश्मीर पार्क के पास पार्टी मुख्यालय में एकत्र हुईं जहां से उन्होंने विरोध मार्च शुरू किया।

यह हम सभी पर हमला है, निर्दाेष लोगों की हत्या एक आतंकी कृत्य है और निर्दाेष लोगों की हत्याएं रोकें लिखी तख्तियां लेकर मार्च श्रीनगर के लाल चौक शहर में समाप्त हुआ।

यह हमला मंगलवार को बैसरन मैदानी इलाकों में हुआ। यह पिछले कई वर्षों में कश्मीर में नागरिकों पर सबसे बडे हमलों में से एक था।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top