WORLD

पहलगाम आतंकी हमले की नेपाल के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने की निंदा

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली और विदेश मंत्री डा आरजू राणा

काठमांडू, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादी हमले की निंदा की है।

सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पीएम ओली ने पहलगाम में आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है कि नेपाल भारत के साथ दृढ़ता से खड़ा है और आतंकवाद के किसी भी और सभी कृत्यों की कड़ी निंदा करता है। प्रधानमंत्री ने सरकार से सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ितों के बीच एक नेपाली नागरिक की रिपोर्ट को सत्यापित करने के लिए विभिन्न एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय स्थापित किया गया है।

इसी तरह नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा ने भी इस हमले की निंदा करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने के लिए अपनी गहरी शुभकामनाएं व्यक्त करते हैं। नेपाल दुख की इस घड़ी में भारत सरकार और जनता के साथ दृढ़ एकजुटता के साथ खड़ा है। विदेश मंत्री ने एक्स पर लिखा है कि हमारी दृढ़ और सैद्धांतिक स्थिति के अनुरूप नेपाल अपने आतंकवाद की निंदा करता है और मानता है कि आतंकवाद के इस तरह के जघन्य कृत्यों को किसी भी आधार पर उचित नहीं ठहराया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top