
रियाद/नई दिल्ली, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी राजकीय यात्रा को समय से पहले समाप्त करने का निर्णय लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने रियाद में आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भाग नहीं लिया और तत्काल स्वदेश वापसी का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पीएम मोदी आज रात ही भारत के लिए रवाना होंगे। पहले उनका कार्यक्रम बुधवार रात तक सऊदी अरब में रहने का था, लेकिन अब वे बुधवार सुबह तक भारत पहुंच जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने यह निर्णय आतंकी हमले की संवेदनशीलता और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए शीर्ष अधिकारियों के साथ आपात बैठक करने के मद्देनजर लिया है। इस बीच, भारत सरकार ने हमले को लेकर कड़ी निंदा की है और दोषियों को कड़ी सजा देने का आश्वासन दिया है।
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।’
वहीं, आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सभी एजेंसियों के साथ एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की।
उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकवादी हमले में सुरक्षाबलों और नागरिकों को निशाना बनाया गया। हमले में 26 लोगों की मौत हुई, जिसमें दो विदेशी नागरिक भी थे। सुरक्षा एजेंसियां हमले की जांच में जुटी हैं और पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
