HEADLINES

आरएसएस ने की पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा

rss Representative Council

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे अत्यंत निंदनीय और संतापजनक बताया है।

दत्तात्रेय होसबाले ने एक बयान में कहा, हम घटना में मृत हुए सभी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दुस्साहस है।

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और संस्थाओं से अपील की कि वे सारे मतभेदों को भुलाकर इस हमले की भर्त्सना करें।

होसबाले ने सरकार से अनुरोध किया कि वह सभी पीड़ितों और उनके परिवारों की सहायता के लिए आवश्यक व्यवस्था करे। साथ ही, उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने के लिए शीघ्र उचित कदम उठाए।

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए नृशंस आतंकी हमले की व्यापक निंदा की जा रही है। हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। हमले में निर्दोष पर्यटकों के मारे जाने से प्से पूरे देश में शोक की लहर है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top