
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा मौत का कारण – चुनार कोतवाल
मीरजापुर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के रामबाग इलाके में मंगलवार शाम करीब साढ़े तीन बजे एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद युवक को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के मधुबनी जिले के करैल गांव निवासी 35 वर्षीय चंदन तिवारी पुत्र पवन तिवारी के रूप में हुई है। पहचान उसके पास मिले मोबाइल फोन के जरिए की गई, जिससे नंबर निकालकर परिजनों से संपर्क किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक हाईवे की ओर से दौड़ता हुआ रामबाग पहुंचा और करीब सौ मीटर आगे जाकर अचानक वापस पीछे की ओर भागा। फिर एक दीवार के सहारे खड़ा हो गया, जहां उसका शरीर बुरी तरह कांप रहा था। लोगों ने मिर्गी या लू का दौरा मानते हुए घरेलू उपचार का प्रयास किया और पानी पिलाया, लेकिन वह मुश्किल से दो घूंट पानी ही पी सका।
मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाकर युवक को अस्पताल पहुंचाया, परंतु उसकी जान नहीं बच सकी। मृतक के पास से लुधियाना का एक लोकल टिकट, मोबाइल फोन और एक कलाई घड़ी बरामद हुई।
पिता पवन तिवारी ने बताया कि चंदन गुवाहाटी में कार्यरत था। वह चुनार कैसे और क्यों पहुंचा, इसका कोई पता नहीं चल सका है।
कोतवाल चुनार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा हो सकेगा। वहीं मृतक के परिजन को सूचित कर दिया गया है और उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
