Uttar Pradesh

गोमती जाेन में हिस्ट्रीशीटरों की परेड, सख़्त संदेश— सुधर जाओ या भुगतो परिणाम

बड़ागांव थाने में जुटे हिस्ट्रीशीटर

—परेड के दौरान सभी की वर्तमान स्थिति,सामाजिक गतिविधियों की अद्यतन जानकारी दर्ज की गई

वाराणसी, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशन में गोमती ज़ोन में मंगलवार को एक विशेष अभियान के तहत हिस्ट्रीशीटरों की परेड आयोजित की गई। डीसीपी गोमती ज़ोन के नेतृत्व में समस्त थानों में पूर्व सूचना देकर चिन्हित अपराधियों को बुलाया गया। इस सख़्त पहल के ज़रिए अपराधियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई— अब भी समय है, सुधर जाओ वरना परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो।

कुल 327 चिह्नित हिस्ट्रीशीटरों में 197 परेड में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुए, जबकि 72 की उपस्थिति की पुष्टि फोन या अन्य माध्यमों से की गई। वर्तमान में 15 हिस्ट्रीशीटर जेल में तथा 02 हिस्ट्रीशीटर की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस अफसरों के अनुसार परेड के दौरान प्रत्येक हिस्ट्रीशीटर की वर्तमान स्थिति, मोबाइल नंबर, व्यवसाय और सामाजिक गतिविधियों की अद्यतन जानकारी दर्ज की गई। उपस्थित व्यक्तियों को अपराध से दूर रहने की विधिवत शपथ दिलाई गई। साथ ही स्थानीय पुलिस को इनके निरंतर संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अवलोकन में यह पाया गया कि 269 उपस्थित हिस्ट्रीशीटरों में से 139 ऐसे हैं जिनके विरुद्ध पिछले 10 वर्षों में कोई नया मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। ऐसे व्यक्तियों की सामाजिक छवि, आचरण और गुप्त सूचनाओं के आधार पर उन पर निगरानी कर हिस्ट्रीशीट समाप्त करने पर भी विचार किया जाएगा।

कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

वहीं, 41 हिस्ट्रीशीटर जो अनुपस्थित रहे और जिनकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी, उनकी खोज और निगरानी के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं। जो भी अब भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—थाना-वार उपस्थिति

परेड के दौरान थाना फूलपुर: 44 में से 18 हिस्ट्रीशीटर उपस्थित रहे, 18 फोन के माध्यम से तस्दीक किये गये । इसी तरह थाना सिंधौरा में 22 में से 10 हिस्ट्रीशीटर उपस्थित, 07 फोन के माध्यम से तस्दीक, थाना बड़ागाँव में 66 में से 42 हिस्ट्रीशीटर उपस्थित, 03 फोन के माध्यम से तस्दीक, थाना कपसेठी में 42 में से 28 हिस्ट्रीशीटर उपस्थित,11 फोन के माध्यम से तस्दीक, थाना जन्सा में 58 में से 31 हिस्ट्रीशीटर उपस्थित,20 फोन के माध्यम से तस्दीक किए गए। इसी तरह थाना मिर्जामुराद में 50 में से 34 हिस्ट्रीशीटर उपस्थित, 10 फोन के माध्यम से तस्दीक,थाना राजातालाब में 45 में से 34 हिस्ट्रीशीटर उपस्थित, 03 फोन के माध्यम से तस्दीक किए ।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top