
अयोध्या, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रामनगरी अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट परिसर में मंगलवार को भारतीय संस्कृति और ज्ञान परम्परा के महान ऋषि महर्षि वाल्मीकि की भव्य कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया गया। ध्यानस्थ मुद्रा में स्थापित 6 फीट ऊंची यह प्रतिमा भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतीक बन गई है।
इस प्रतिमा का निर्माण संस्कृति विभाग और अयोध्या विकास प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से किया गया है। अनावरण कार्यक्रम में एयरपोर्ट निदेशक विनोद कुमार ने विशेष रूप से शिरकत की और विधिवत अनावरण कर महर्षि वाल्मीकि के योगदान को नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बताया कि यह प्रतिमा न केवल यात्रियों का स्वागत करेगी, बल्कि अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को भी दर्शाएगी। ध्यानस्थ मुद्रा में स्थापित यह मूर्ति ज्ञान, तपस्या और शांति का संदेश देती है। इस अवसर पर एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे अधिकारी भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
