

बोकारो, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) गोमिया के लुगु पहाड़ी में बीते सोमवार को मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को जांबाजों ने मार गिराया था। इसके बाद सर्च कांबिंग ऑपरेशन के दरम्यान दो नक्सली पकड़ गये । पकड़े गये नक्सलियों में एक महिला नक्सली है। इसका नाम अनिता बताया गया। वह दुमका की रहने वाली है। उसका पति राजू मांझी भी एक हार्डकोर नक्सली है।
वहीं, गिरफ्तार किये गये दूसरे नक्सली का नाम दयानंद है। वह बिहार के जमुई का रहने वाला है। एनकाउंटर में वह जख्मी हो गया था और एक घर में पनाह लेकर वहां अपना इलाज करवा रहा था। अनिता और दयानंद को फोर्स ने दबोच लिया। पुलिस को उम्मीद है कि इन दोनों नक्सलियों से मारे गये एक करोड़ के इनामी नक्सली विवेक के दस्ता और अन्य नक्सलियों के बारे में इंफॉर्मेशन मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
