Uttar Pradesh

सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए एकदिवसीय निःशुल्क कोचिंग के लिए करें आवेदन

फतेहपुर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत यूपीएससी, यूपीपीसीएस, एनडीए, सीडीएस, नीट, जेई की एकदिवसीय परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने की जानकारी देते हुए मंगलवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्रायें सत्र-2025-26 के लिए 07 अप्रैल 2025 से 07 मई 2025 तक जनपद स्तर पर आफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अभ्युदय पोर्टल (अभ्युदय वन) के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय फतेहपुर, राजकीय पुस्तकालय (मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पुस्तकालय) फतेहपुर, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास, महिला व बालिका फतेहपुर, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास खागा, व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खासमऊ खागा, फतेहपुर से आफलाइन निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर फोटो, आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र 10वीं, 12वीं व स्नातक की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा की सम्भावित तिथि माह जून 2025 के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है। निःशुल्क कोचिंग का संचालन राजकीय इण्टर कालेज फतेहपुर, सुखदेव इण्टर कालेज खागा व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खासमऊ खागा फतेहपुर में 01 जुलाई 2025 से नवीन सत्र प्रारम्भ होगा।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top