Maharashtra

संग्राम थोपटे ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी, भाजपा में हुए शामिल

मुंबई, 22 अप्रैल (हि.सं.)। कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. भोर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संग्राम थोपटे ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को मुंबई स्तिथ पार्टी प्रदेश कार्यालय में राजस्व मंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और पार्टी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण की उपस्थिति में भाजपा में प्रवेश किया.

थोपटे नें आरोप लगाया कि उन्हें पार्टी में नजरअंदाज किया जा रहा था. उन्होंने दो दिनों पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. वे भोर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. पिछले महीने पूर्व विधायक रविंद्र धंगेकर ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए थे. अब संग्राम थोपटे ने भी कांग्रेस को जय महाराष्ट्र कह दिया है. एक महीने में यह कांग्रेस पार्टी के लिए दूसरा बड़ा झटका है. थोपटे ने रविवार क़ो अपने समर्थकों के साथ बैठक कर आगे की राजनीति पर अपनी भूमिका स्पष्ट की थी. है. थोपटे का आरोप है कि कांग्रेस ने ही मुझे पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया है. मुझे कई बार संगठन में नजरअंदाज किया गया.

थोपटे के अनुसार मेरे कार्यकर्ताओं का कहना है कि आप कई वर्षों से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं और इस काम को करते हुए पार्टी द्वारा आपको लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा है. जनता ने आपको तीन बार मौका दिया. आपने अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य किया है. यदि आप विकास को गति देना चाहते हैं, तो आपको दूसरी पार्टी में जाना होगा. कार्यकर्ताओं क़ी राय से भाजपा में शामिल हो रहे हैं. राजस्व मंत्री बावनकुले नें कहा कि थोपटे के साथ आने से भाजपा को मजबूती मिलेगी. उस उन्होंने कहा कि कांग्रेस चापलूसों की पार्टी है. राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत की बदनामी करते हैं और चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हैं. इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील, ग्राम विकास मंत्री जयकुमार गोरे शाहिद पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top