
पलवल, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में सीआईए की टीम ने बीती रात गांव मितरोल में हत्याकांड के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी। सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया के अनुसार यह मामला मार्च माह का है।
मिली जानकारी के अनुसार मितरोल गांव के रणजीत ने पुलिस को बताया था कि 24 मार्च की शाम को वह अपने दिघोट रोड स्थित मकान में परिवार के साथ मौजूद था, तभी बाहर गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। रणजीत ने देखा कि मितरोल गांव का सुनील उनके घर की तरफ भाग रहा था। उसके पीछे दो युवक गोलियां चला रहे थे। इनमें से एक आरोपी गांव का ही राजू था। सुनील जान बचाने के लिए रणजीत के घर के कमरे में घुस गया। आरोपी भी पीछे-पीछे अंदर आ गए।
रणजीत और उनका परिवार डर के मारे दूसरे कमरे में चले गए और अंदर से कुंडी लगा ली। आरोपियों ने सुनील पर कई राउंड फायर किए और उसकी हत्या कर फरार हो गए। पुलिस ने राजू और उसके साथी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। सीआईए टीम अब दूसरे फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस के अनुसार उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने मंगलवार को बताया कि हत्या कांड में मुंडकटी थाना पुलिस ने 28 मार्च को वारदात में शामिल मितरोल गांव के नरेश को गिरफ्तार किया था। जिसने पुलिस पूछताछ में हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया था। जिसमें मुख्य आरोपी की तलाश में सीआईए की टीम जुटी हुई थी। सोमवार को देर रात सीआईए की टीम को सूचना मिली कि हत्या का मुख्य आरोपी मितरोल गांव निवासी राजू उर्फ राजकुमार पलवल-नूंह रोड पर मौजूद है। जिसके बाद सीआईए प्रभारी के नेतृत्व में तैयार की गई टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मौके पर दबिश दी। आरोपी ने पुलिस टीम को देखते ही पुलिस पर सीधी गोली चलानी शुरू कर दी। जिसके जबाब में पुलिस टीम ने भी गोली चलाई और एक गोली आरोपी राजू के पैर में लग गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। घायल आरोपी राजू को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सीआईए ने बताया कि आरोपी 30 से अधिक मुकदमों में वांछित चल रहा था, जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
