सिरसा, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने लाखों रुपये की हेरोइन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। डबवाली के एसपी सिद्धांत जैन ने मंगलवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान सन्नी निवासी मंडी डबवाली के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान बुलेट मोटरसाइकिल पर एक युवक सडक़ किनारे खड़ा था। पुलिस टीम को देखकर उसने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 52 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी सन्नी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस तस्करी के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
चोरी की गुत्थी सुलझी, आराेपी काबू:जिला की रानियां थाना पुलिस ने गांव ओटू में एक किरयाणा की दुकान से 43750 रुपए की नगदी चोरी की वारदात को सुलझाते हुए युवक काबू किया। इस संबंध में रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान हर्षदीप सिंह उर्फ कालू निवासी सिरसा के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि दुकानदार गुलजारी लाल की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू और सुराग जुटा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
