HEADLINES

प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।”

उन्होंने कहा, “इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।”

———–

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top